ॐ द्यौः शान्तिरन्तरिक्षं शान्तिः
पृथिवी शान्तिरापः शान्तिरोषधयः शान्तिः ।
वनस्पतयः शान्तिर्विश्वेदेवाः शान्तिर्ब्रह्म शान्तिः
सर्वं शान्तिः शान्तिरेव शान्तिः सा मा शान्तिरेधि ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
अर्थ — पूरे आकाश में शांति हो, अन्तरिक्ष में शांति हो, पृथ्वी पर शांति हो, जल में शांति हो, औषधीय जड़ी-बूटी में शांति हो, पेड़-पौधों की शांति हो, सभी देवताओं में शांति हो, ब्रह्म अर्थात ब्रह्माण्ड में शांति हो, सभी का शांतिरूप हो, वास्तव में शांतिरूप सभी को शांति प्रदान करें, वह शांति मुझे और सभी प्राणियों को शांति दें। ॐ शान्ति हो, शान्तिः हो, शान्तिः हो।
Meaning – May there be peace in the entire universe, peace in the space between the stars, peace on Earth, peace in the waters, May there be peace in the healing herbs and plants, peace among the trees and plants, May there be peace among all the deities, peace in the realm of Brahma, May there be peace for all, and may true peace pervade all of us, granting peace to me and all living beings.